आवेदन फीस भुगतान की प्रक्रिया
शुल्क का भुगतान पंजीकरण करने के बाद तुरंत किया जा सकता है।
(उदाहरण के तौर पर, अगर आप रजिस्ट्रेशन 12/01/2015 को किये हैं तो आप शुल्क का भुगतान 12/01/2015 को ही कर सकते हैं , और उसके पश्चात आवेदन पत्र का द्वितीय भाग तुरंत ही भर सकते हैं |)
गेटवे / बैंक शुल्क अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा |
• आवेदन शुल्क का भुगतान केवल रजिस्ट्रेशन होने के तुरंत या उसके बाद किसी भी कार्य दिवस में किया जा सकता है।
• अंतिम तिथि के बाद किया गया फीस भुगतान अमान्य (इनवैलिड) होगा एवं विभाग या बैंक किसी प्रकार की वापसी (रिफ़ंड) नहीं करेगा |
• कृपया एक रजिस्ट्रेशन नंबर पर एक बार से अधिक फीस का भुगतान न करें |
प्रक्रिया :
1- विभाग की वैबसाइट में दिये गए फीस भुगतान के लिंक पर क्लिक करें। अपना ११ अंको का रजिस्ट्रेसन नंबर एवं जन्म - तिथि अंकित कर के आगे बढ़े (Proceed)। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक का एसबीआई मोप्स (SBI MPOS) का पेज खुल जाएगा।
2- बैंक का चयन करें, इनमें से एक भुगतान माध्यम का चयन करें,(एसबीआई नेट बैंकिंग या एसबीआई क्रेडिट/डेबिट कार्ड , अन्य नेट बैंकिंग या अन्य क्रेडिट/डेबिट कार्ड अथवा एसबीआई ब्रांच चालान) और Submit करें।
3- स्क्रीन पर भरी हुयी अपनी सभी प्रविष्टियाँ सत्यापित करें एवं सत्यापन प्रविष्टियाँ भरें एवं Submit करें।
4- स्क्रीन पर भरी हुयी अपनी सभी प्रविष्टियाँ दोबारा सत्यापित करें एवं confirm करें। अब Payment options स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
5- CP/IG/CK........... संख्या का उपयोग Transaction ID के रूप में करें।
6- भुगतान के तुरंत बाद ही आवेदन प्रक्रिया को सम्पन्न करें।
|
PROCESS FOR PAYMENT OF APPLICATION FEE
Fee Payment [ trough SBI/Other bank ] can be made only on or after Registration.
(i.e. If you are registered on 12/01/2015 then your
have submit your fee on or after 12/01/2015 and submit your detailed application from after depositing the fee.)
Gateway / bank charges will be charged additionally.
• Payment can be made only on (or after) the Registration.
• Payments made after last date will be invalid and any refund will not be considered in any case by Department or Bank.
• Please do not pay fee more than once on one registration number.
Steps:
1- Click on the link provided for fee payment : Fee Deposition/Reconciliation on Department’s website. Enter your 11 digit registration numner and date of birth and the click on "Click here to proceed for payment" option.
2- Select Bank of any one i.e. SBI Net Banking/Credit/Debit card payment/ SBI Branch option or Other than SBI branch (atleast 45 banks are available) and submit the requist.
3- Verify your details on screen and fill up verification details and submit.
4- Again verify your details on screen and confirm. Now payment options are displayed on screen.
5- Use CP/IG/CK………….. number as Transaction ID for filing the detailed application form.
6- Complete your application process after payment the required fees.
|