ऑनलाइन ओटीआर पंजीकरण हेतु सामान्य निर्देश

1- ओटीआर पंजीकरण हेतु वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ (Home Page) पर पहुंचने के लिए https://otr.pariksha.nic.in पर क्लिक करें
2- प्रथम चरण: ओटीआर पंजीकरण हेतु अभ्यर्थी सर्वप्रथम अपना ई-मेल आईडी एवं मोबइल नंबर दर्ज कर "गेट ओटीपी" बटन पर क्लिक करें तत्पश्चात ई-मेल एवं मोबइल पर प्राप्त ओटीपी की प्रविष्टि कर "वेरीफाई" बटन पर क्लिक कर सत्यापन करें
3- द्वितीय चरण: अभ्यर्थी अपलोड फोटो एवं हस्ताक्षर विकल्प पर क्लिक कर अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर सेव करें
4- तृतीय चरण: अभ्यर्थी अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, जन्म-तिथि, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, जाति, अधिवास राज्य आदि आवश्यक विवरण दर्ज करने के उपरांत सत्यापन कैप्चा कोड की प्रविष्टि कर रजिस्टर बटन पर क्लिक करके दर्ज विवरण संरक्षित करें
5- अभ्यर्थी अदर पर्सनल डिटेल्स एवं कम्युनिकेशन डिटेल्स के अंतर्गत आवश्यक विवरण दर्ज करने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करें।
6- अभ्यर्थी "गेट ओटीआर (इम्मेडिएटली)" बटन पर क्लिक करके ओटीआर नंबर तुरन्त प्राप्त कर सकते हैं।
7- अभ्यर्थी "लॉक एण्ड फाइनल सबमिट " करने के उपरान्त ही विज्ञापित पद के सापेक्ष आवेदन कर सकते हैं 
 ओटीआर आधारित ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
1- ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ (Home Page) पर पहुंचने के लिए https://uppsc.up.nic.in पर क्लिक करें
2- अभ्‍यथियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व, रोजगार समाचार पत्रों व आयोग की वेबसाइट के "मुख्य पृष्ठ"  पर "आल नोटिफिकेशन/एडवरटिज्‍मेन्‍ट" के प्रकाशनों/विज्ञप्तियों का सावधानी पूर्वक अध्‍ययन कर लें
3- रिक्तियों और पदों का विस्‍तृत विवरण देखने के लिए माउस को "आल नोटिफिकेशन/एडवरटिज्‍मेन्‍ट" मेनु पर क्लिक करें                                                                                                                                                
4- "आल नोटिफिकेशन/एडवरटिज्‍मेन्‍ट" लिंक पर क्लिक करते ही सभी नोटिफिकेशन प्रदर्शित होगे, जिसमें से किसी भी नोटिफिकेशन के सामने अप्लाई बटन को क्लिक करके अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है। बशर्ते पात्रता मानदंड को पूरा करता हो
5- आवेदक द्वारा अप्लाई "Apply" बटन पर क्लिक करने पर विज्ञापित पद का विवरण प्रदर्शित होगा, पद के सापेक्ष प्रदर्शित Authenticate with OTR बटन को क्लिक करने के उपरांत ओटीआर ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने पर "Online Application Form Submission Process (Based on OTR)" पृष्ठ ओपन होगा, आवेदक पृष्ठ पर प्रदर्शित "Proceed" बटन पर क्लिक करें।
6- आवेदक द्वारा प्रोसीड "Proceed" बटन क्लिक करने के उपरांत ओटीआर में दर्ज मूलभूत विवरण सहित आवेदन पृष्ठ ओपन होगा, जहाँ अभ्यर्थी आवेदित पद के सापेक्ष आवश्यक योग्यता विवरण दर्ज करें तथा अप्रकाशित विज्ञापन के सापेक्ष आयु में छूट का चयन करें तत्पश्चात "Enter Verification Code" में दिखाये गये वेरिफिकेशन कोड की प्रविष्टि करने के उपरांत "Proceed for Entering Other Details" बटन पर क्लिक करें।
7- आवेदक द्वारा प्रोसीड फॉर इन्टायरिंग अदर डिटेल्स को क्लिक करने पर डायलॉग बॉक्स पृष्ठ ओपन होगा, जहाँ अभ्यर्थी पृष्ठ पर प्रदर्शित "Kindly Proceed further for Candidate Dashboard Login" बटन पर क्लिक करने पर आवेदक को UPPSC" डैशबोर्ड" पर ले जायेगा।
8- आवेदक UPPSC डैशबोर्ड पृष्ठ पर आवेदित पद के अंतर्गत दिए गए बटन "Submit Details (Part II)" को क्लिक करते ही ऑनलाइन एप्लीकेशन के दूसरे खण्‍ड में पॅहुच जायेंगे।

भाग-2

9- आवेदक द्वारा आवेदन पत्र के द्वितीय खण्ड के अंतर्गत "अधिमान्य योग्यता विवरण/अन्य योग्यता विवरण" का चयन कर घोषणा की स्वीकृति करने के उपरांत, सत्यापन कैप्चा कोड की प्रविष्टि कर "Preview Form" बटन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भली-भाँति जाँच कर लें। यदि विवरण सही है तो "Submit Application Form" बटन पर क्लिक करें अन्यथा यदि संशोधन करने की आवश्यकता है तो "Edit" बटन पर क्लिक करके आवश्यक विवरण संशोधित करने के उपरांत आवेदन पत्र जमा करें।
10- सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म बटन पर क्लिक करने पर "Fee Confirmation Window" डायलॉग बॉक्स पृष्ठ ओपन होगा। जहाँ अभ्यर्थी पृष्ठ पर प्रदर्शित "Do You Want To Proceed For Fee Payment" ऑप्शन के अंतर्गत "Yes" बटन पर क्लिक करने पर शुल्क भुगतान पृष्ठ पर ले जायेगा।
शुल्क भुगतान प्रक्रिया एवं महत्‍वपूर्ण निर्देश

11- अभ्‍यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई (UPI) या एसबीआई (SBI) के ई-चालान के माध्यम से बेबसाइट पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये तत्‍काल कर सकता है। शुल्क के सफल भुगतान होने पर आवेदन पत्र स्वतः जमा हो जाएगा।
चालान के माध्यम से शुल्क का भुगतान करने हेतु अभ्यर्थी को एसबीआई (SBI) का ई-चालान download कर SBI के किसी भी शाखा में जाकर निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान करने के उपरांत आवेदक कैंडिडेट डैशबोर्ड लॉगिन कर "Fee Deposition Status" के अंतर्गत दिए गए ऑप्शन "Reconcile Your Payment through Double Verification Mode" बटन को क्लिक कर शुल्क भुगतान की स्थिति जांच लें।
  यदि किसी कारण से अभ्‍यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान तत्‍काल नहीं कर पाता है तो वह शुल्क जमा करने की अवधि में यूपीपीएससी बेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर दिये गये Candidate Dashboard Login लिंक को क्लिक कर लॉगिन करने के उपरांत आवेदन के अंतर्गत Pending Fee Payment ऑप्शन पर क्लिक कर क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई(UPI) या एसबीआई (SBI) के ई-चालान के माध्यम से बेबसाइट पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये शुल्क का भुगतान कर सकता है।
  नोट: अभ्‍यथियों के लिए यह ध्‍यातव्‍य है कि उनका आवेदन तब तक अधूरा रहेगा जब तक आवेदित पद के सापेक्ष शुल्क का भुगतान नहीं किया जाता है।
  • यदि आवेदक द्वारा गलत विवरण के तहत आवेदन प्रक्रिया आरंभ किया गया है, तो आवेदन पत्र शुल्क भुगतान के साथ पूर्ण करें, तत्पश्चात ओटीआर में संशोधन योग्य विवरण संशोधित करने के उपरांत यूपीपीएससी के "Candidate Dashboard Login" से लॉगिन करके आवेदित पद के अंतर्गत दिए गए "Sync App Data" बटन पर क्लिक कर आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं।

  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यह सुनिश्चित हो लें कि वे योग्यता मूलक समस्त शर्तों को को पूरा करते हैं। अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन विभिन्न चरणों हेतु पूर्णतया औपबंधिक होगा जो विज्ञापन में आवश्यक/विहित योग्य सतामूलक शर्तों के अधीन होगा।

  • चयन प्रकिया की क्रमशः पश्चाथतवर्ती प्रक्रियाओ में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग अभ्यर्थी की योग्यता मूलक शर्तों के मूल अभिलेखों का सत्यापन कराता है। पद हेतु वांछित अर्हतायें धारित नहीं करने की दशा में किसी स्तर पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा।

  • आवेदन पत्र में परिवर्तन संशोधन तिथि तक अनुमन्य है।
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि
  ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया, आवेदन के लिए निर्धारित, अंतिम तिथि से पूर्व पूर्ण कर ली जानी चाहिए। आवेदन की अंतिम-तिथि विज्ञापन भी उल्लिखित होगी। अंतिम-निर्धारित तिथि के पश्‍चात एतद विषयक वेबलिंक स्‍वतः विच्‍छेदित हो जायेगा।